December 23, 2024

मानवेंद्र को एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा से मिली एलएलएम की उपाधि

Share

मानवेंद्र को एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा से मिली एलएलएम की उपाधि

विश्वविद्यालय में पहली श्रेणी में मिली सफलता

जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मखमेलपुर गांव निवासी मानवेंद्र प्रताप सिंह को एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा से एलएलएम प्रथम श्रेणी की उपाधि मिली है। उनकी सफलता पर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल बना गया।

बता दें कि मखमेलपुर निवासी पूर्व सहायक महा निरीक्षक निबंधन एवं सहायक आयुक्त स्टांप महेंद्र प्रताप का पुत्र मानवेंद्र प्रताप सिंह को एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा एलएलएम की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया और एलएलएम की उपाधि से प्रदान की गई । दीक्षांत समारोह मे उपाधि चेयरमैन डॉ डीके बंदोपाध्याय एवं एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा के वॉइस चांसलर डॉ बलविंदर शुक्ला ने प्रदान किया। मानवेंद्र की सफलता पर लोगों खुशी जाहिर की। बता दें कि मानवेंद्र सिंह की माता डा. सुमन मानवेंद्र सिंह सुमन पीजी कॉलेज और फार्मेसी कॉलेज की मैनेजिंग डायरेक्टर है शिक्षा सेवा से जुड़ी हैं ।बच्चों के लिए निशुल्क लाइब्रेरी मखमेलपुर गांव में संचालित की जाती है। मानवेंद्र सिंह की देखरेख में ग्रामीण छात्र लाभान्वित होते हैं । मानवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एलएलएम की उपाधि मिली है । इससे देश के उच्च न्यायालय से जुङकर जरूरतमंदों की सेवा करूंगा । बच्चे कोई भी सफलता के लिए शॉर्टकट छोड़ें उन्हें निश्चित ही किसी भी शिक्षा क्षेत्र में सफलता मिलेगी। गृह निवास पर लोगों ने जाकर उन्हें शुभकामनाएं बधाई दी।

About Author