अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जलालपुर क्षेत्र के लहंगपुर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक की फुलपुर क्षेत्र के डिग्गी के पास नेशनल हाईवे पर हुई मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जलालपुर क्षेत्र के लहंगपुर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक की फुलपुर क्षेत्र के डिग्गी के पास नेशनल हाईवे पर हुई मौत —-
जौनपुर/ जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र लहंगपुर अटहनू गांव निवासी 25 वर्षीय युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आपको बताते चलें रोहित गौंड पुत्र शिवकुमार गोंड निवासी लहंगपुर अटहनू अपने घर से बुधवार की रात्रि को किसी कार्य के लिए फुलपुर बाजार गया था कि जैसे ही वह डिग्गी के पास पहुंचा था कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक रोहित गोंड के घर सूचना दी। सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आपको बताते चलें कि मृतक रोहित गोंड तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वहीं परिजनों ने बताया कि रोहित गोंड अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए फुलपुर करखियांव कम्पनी में मजदूरी करता था।
सी भारत न्यूज़ से संवाददाता राजकुमार बेनबंशी की खास रिपोर्ट