विश्वविकलांग दिवस का उत्सव मनाया गया

Share

विश्वविकलांग दिवस का उत्सव मनाया गया
जौनपुर – नगर के रूहट्टा स्थित राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजूकेशन दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र में विश्वविकलांग दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से मनाया गया l
इस शुभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सुजीत अग्रहरि ने इन बच्चों के उत्थान हेतु हर संभव मदद की बात कही
मनीष सिन्हा ने कहा कि ऐसे बच्चों के सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार नहीं करना चाहिए बल्कि उत्थान के लिए प्रयास करना करना चाहिए l
राहुल पाठक ने दिव्यांग बच्चों को संगीत सीखने की बात कही
अमित परमार ने दिव्यांगों को अध्यात्म से जोड़ने की बात कही ,
शिराज अहमद ने विशेष शिक्षक के लिए आवास उपलब्ध कराने की बात कही ,
कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कह की समाज सेवा व मानव का काम बिना समाज के योगदान के संभव नहीं है इसलिए मानव सेवा व दिव्यांगों के कल्याण व उत्थान में समाज का हर संभव सहयोग आवश्य होना चाहिए,
बिट्टू किन्नर ने सहयोग राशि दिया डॉ लल्लन और शरद साहू ने बच्चों के लिए खाद्य सामग्री लाए व वितरित किए l
बच्चों ने गाना गया और सभी दिव्यांग बच्चे समोसा ,मिठाई , बिस्कुट ,फल इत्यादि इत्यादि खाद्य सामग्री पाकर बहुत खुश हुए
संस्था की सचिव किरन ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया
इस मौके पर विशेष शिक्षिका हेमू ,प्रवेश गुप्ता, आशा विश्वकर्मा, सदफ मुमताज, आकाश सिंह , शारिब हसन ,,डॉ राजेश गुप्ता ,रौनक गुप्ता रिशु गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे

About Author