सर्राफा की दुकान में सेंध लगाकर नगदी सहित 50 हजार की चोरी
सर्राफा की दुकान में सेंध लगाकर नगदी सहित 50 हजार की चोरी
1:-भुलेमऊ बाजार में एक हफ्ते में दूसरी बार हुई घटना से दहशत
जफराबाद।क्षेत्र के भुलेमऊ बाजार में स्थित एक सर्राफा की में गुरुवार रात को सेंध लगाकर चोर नगदी सहित 50 का गहना व सामान चुरा ले गए।एक हफ्ते के भीतर हुई इस दूसरी घटना से स्थानीय दुकानदारों मे दहशत व्याप्त है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर उत्तरी निवासी गोरखनाथ सेठ की उक्त बाजार में सूरज ज्वेलर्स के नाम से दुकान है।प्रतिदिन की भांति दुकान बंद करके वह घर चला गया।चोर रात को दुकान के पीछे की दीवार में सेंध काटकर अंदर गए।वहां पर रखी अलमारी को तोड़ दिया।उसके बाद उसमें रखा कुछ सोने की कील,चांदी की कुछ पायल व आर्टिफिशियल गहना उठा ले गए।सुबह किसी ने दुकानदार को घटना की जानकारी दिया।घटना की जानकारी होने पर पहले 112 डायल पुलिस आयी।उसके बाद थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव एस आई धनुषधारी पाण्डेय मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।उन्होंने दुकानदार से रखे गए सामानों की जानकारी लिया।पुलिस मामले की जाँच पड़ताल करने में जुट गयी है।वही दूसरी तरफ स्थानीय लोग तथा दुकानदारों का कहना है कि 21 नवम्बर को बाजार में ही स्थित सर्राफा की दुकान से नगदी सहित एक लाख की चोरी हुई थी।उसके बाद भी हल्के के एस आई व सिपाही इस तरफ ध्यान नही दिए।घटना के पर्दाफाश की बात तो दूर एक नई घटना हो गयी।पुलिस मात्र बाइक चेकिंग में अपनी पहचान व दहशत बनाये हुए है।लोग काफी आहत हैं।
थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर कार्यवाही शुरू कर दिया है।