November 20, 2024

विद्युत विभाग के अधिकारियों की मुख्यमंत्री से हुई शिकायत

Share

व्यापारी को धमका कर 20 हजार रुपए मांगने का है गम्भीर आरोप

जौनपुर । जलालपुर कस्बे में विद्युत चेकिंग के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों पर एक उपभोक्ता ने भ्रष्टाचार का गम्भीर आरोप लगाया है । उपभोक्ता का कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उसने बुधवार को विद्युत विभाग अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री  पोर्टल के माध्यम से यूपी के मुख्यमंत्री से की है।

बाईपास कनेक्शन के मुकदमे में फसाने का धमकी देकर 20 हजार मांगने का आरोप

जौनपुर। पूरा मामला जलालपुर कस्बे का है। कस्बा निवासी आशीष गुप्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध  शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया गया है कि बीते 13 नवंबर को विद्युत विभाग के कुछ अधिकारी टीम के साथ  दवा व्यवसाई  अशीष गुप्ता के दुकान पर पहुंच गयें और विद्युत बिल बकाया होने की बात बताई। आशीष गुप्ता द्वारा विद्युत बिल जमा होने का प्रमाण दिखाया गया। आरोप है कि उसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारी द्वार आशीष को बाइपास कनेक्शन इस्तेमाल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करनें लगें और मामला रफादफा करनें के नाम पर 20 हजार रूपए की रिश्वत मांगने लगें ।आरोप यह भी है कि रिश्वत न मिलने से नाराज विद्युत विभाग के अधिकारी आशीष  और आशीष  के पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किए और पत्नी के मना करने के बाद भी  जबरन घर में घुस गए  और  दुकान के बाहर  तोड़फोड़ किए, मीटर का तार काट दिए। इतना सबकुछ करने के बाद भी उनको आशीष की कुछ कमियां नहीं मिली और काफी लोगों की भीड़ जमा होना देख वह लोग आगे बढ़ गयें।

सीसीटीवी कैमरा बन्द कराने का आरोप, फिर भी कैद हुई हरकत

जौनपुर। विद्युत विभाग के अधिकारियों की घर में घुसने सहित अन्य हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साक्ष्य के तौर पर रिकॉर्ड हो गया है। बताया गया कि बाद में  अधिकारियों की नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी तो कैमरे  को बंद करा दिया ।

उपभोक्ता देवभव अधिकारियों की हरकत से हैरान

जौनपुर। आशीष गुप्ता ने बताया की उन्होंने घर और दुकान के लिए अलग-अलग विद्युत कनेक्शन लिया है और समय-समय पर बिल भी जमा करतें है उसके बावजूद विद्युत अधिकारियों के इस तरह के ब्यवहार से वह हैरान है। हलांकि आशीष द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों  के विरुद्ध मुख्यमंत्री पोटल पर शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई गई है।

About Author