November 23, 2024

अटाला माता मंदिर केस की सुनवाई हड़ताल के कारण टली अगली सुनवाई की तिथि 20 दिसम्बर

Share

अटाला माता मंदिर केस की सुनवाई हड़ताल के कारण टली अगली सुनवाई की तिथि 20 दिसम्बर

आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट के केस श्रीभगवान श्री अटाला माता @अटाला देवी आदि बनाम उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड आदि की सुनवाई आज हड़ताल के कारण टल गई। वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि 11 अक्टूबर को मुनादी व प्रकाशन के लिए वादीगण ने पैरवी कर दी थी जिसमें 18 अक्टूबर को दैनिक मान्यवर समाचार पत्र में नोटिस प्रकाशित कर दिया गया था जिसके बाद 13 नवम्बर को मुनादी व प्रकाशन की कार्यवाही पत्रावली में दाखिल कर दी गयी। वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वादीपक्ष द्वारा लगातार हर तिथि को न्यायालय में पैरवी की जा रही है जिसमें आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व अधिवक्तागण न्यायालय में उपस्थित रहते है लेकिन मई 2024 से अभी तक केस न्यायालय ने एडमिट नहीं किया है न्यायालय का यह रवैया प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के विरुद्ध है। हड़ताल के कारण सुनवाई की अगली तिथि 20 दिसम्बर नियत की गई है आज दौरान सुनवाई ट्रस्ट के प्रदेश सचिव अनिमेष सिंह, अमर प्रताप गौतम व वरिष्ठ अधिवक्ता बी डी मिश्रा, विनीत त्रिपाठी व सूर्या सिंह न्यायालय में उपस्थित रहे।

About Author