दबंगो ने मारपीट कर युवक को किया घायल

Share

दबंगो ने मारपीट कर युवक को किया घायल
जफराबाद।क्षेत्र के कबुलपुर बाजार में शुक्रवार की रात दबंगो मारपीट कर एक युवक को घायल कर दिया।पुलिस ने घटना के आरोपी चारों युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
क्षेत्र के कुतलुपुर गांव निवासी राजू चौहान पुत्र अर्जुन सिंह चौहान केराकत से घर आ रहा था।रास्ते मे ऊक्त बाजार में रुक कर एक ठेले पर अंडा खाने लगा।उसी समय उसके पड़ोसी दरीबा मुहल्ले के निवासी कुछ युवक मिल गए।किसी बात को लेकर उन लोगों ने राजू चौहान को जमकर मारा पीटा।मारपीट में उसका सिर फूट गया तथा शरीर मे चोट आयी।आरोपी उस समय भाग निकले।राजू चौहान ने सन्दीप राजभर,विक्रम राजभर,रत्नेश राजभर व एक अन्य के खिलाफ तहरीर दिया।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

About Author