November 21, 2024

घरेलू हिंसा में ससुराल वालों को पेश करने का थानाध्यक्ष को आदेश

Share

घरेलू हिंसा में ससुराल वालों को पेश करने का थानाध्यक्ष को आदेश

दहेज को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने और बच्चों समेत मारपीट कर घर से निकलने का आरोप
जौनपुर -केराकत के अउवार गांव निवासी ससुराल वालों पर विवाहिता द्वारा किए गए घरेलू हिंसा के मुकदमे में परिवार परामर्श केंद्र के सचिव ने ससुराल वालों को नोटिस जारी किया। थानाध्यक्ष केराकत को आदेश दिया कि नोटिस का तामिला करा कर पति व अन्य ससुराल वालों को 21 नवंबर 2024 को खरका रोड, कचहरी स्टेट बैंक के निकट परिवार परामर्श केंद्र में 10:30 बजे उपस्थित करायें।

किरन निषाद निवासी बीरीबारी, चंदवक ने परिवार परामर्श केंद्र में अधिवक्ता सीपी दुबे के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया कि उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है।उसके मामा भोला ने 3 जुलाई 2017 को उसकी शादी साजन निषाद निवासी ग्राम अउवार के साथ किया था। विवाह में गहने, रुपए व काफी सामान दिया था। विवाह के बाद पति साजन, ससुर मुनक्का, सास शांति, देवर राजू ,विजय व सतीश दहेज में एक लाख रुपए की मांग को लेकर वादिनी को प्रताड़ित करते थे लेकिन वह सब कुछ सहते हुए ससुराल में रहती रही। इस बीच उसके दो बच्चे शिल्पी व सोनू हुए लेकिन ससुराल वालों की प्रताड़ना जारी रही।दहेज की मांग पूरी न होने पर 2 जुलाई 2024 को 1:00 बजे दिन ससुराल वाले उसे मार-पीट कर,उसका सारा आभूषण छीनकर,पहनी हुई साड़ी के साथ उसे व उसके बच्चों को घर से निकाल दिए। उसके पति दूसरी शादी करना चाहते हैं। केंद्र के सचिव व परामर्शदाता ने आरोपितों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए थानाध्यक्ष को उन्हें पेश कराने का आदेश दिया।

About Author