एकल विद्यालय अभियान के खेल कूद की टीम भदोही के लिए रवाना

एकल विद्यालय अभियान के खेल कूद की टीम भदोही के लिए रवाना
जौनपुर-जिले के जेसीज चौराहा से एकल विद्यालय अभियान की खेल-कुद के खिलाड़ियों की टीम भदोही जनपद के लिए रवाना किया गया|संगठन के लोगों ने बताया कि अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जनपद में कराया गया था|जिसमें विजेता हुए सभी खिलाडियों को भदोही जनपद में होने वाले संम्भाग स्तरीय खेल-कुद प्रतियोगीता में भाग लेने के लिए दर्जनों खिलाड़ियों को यहाँ से रवाना किया गया|इस दौरान अरविन्द कुमार पटेल,शरद कुमार,उमेश,आरती देवी,कामता प्रसाद,पार्वती देवी,सोती लाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे|