कार्तिक पूर्णिमा का ऐतिहासिक मेला आज
कार्तिक पूर्णिमा का ऐतिहासिक मेला आज
जफराबाद।सिरकोनी विकास खण्ड के राजेपुर रामेश्वरम धाम पर लगने वाला ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा का मेला शुक्रवार को लगेगा।
आदि गंगा गोमती तथा सई नदी के संगम स्थल पर लगने वाले मेले की तैयारिया पूर्ण हो चुकी है।मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदार अपना जगह चिन्हित करके दुकान का स्वरूप बना रहे है।महिलाओ के लिए चरखे, झूले आदि लग कर लगभग तैयार हैं।साफ सफाई को लेकर खण्ड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल ने पूरी तरह से सक्रियता बरतते हुए सफाई कर्मियों व सचिव को विशेष निर्देश दिया।साफ सफाई का लगातार विडीओ मंगवाकर मुआयना करते रहे।सुरक्षा की दृष्टि से संगम स्थल पर विशेष निगरानी रखी जायेगी।ज्ञात हो संगम पर स्नान करने वाले हजारों की संख्या में लोग रात से ही आने लगते है।इस लिये घाट पर लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त कराया गया है।लोग संगम स्नान करने के बाद रामेश्वरम भगवान को जलार्चन करके पूजा पाठ करते है।