मदरसे में मनाया गया बाल दिवस

मदरसे में मनाया गया बाल दिवस
जौनपुर।मदरसा चश्मये हयात रेहटी में बाल दिवस के अवसर पर मदरसा के शिक्षक द्वारा बच्चों को उनके अधिकारों, सुरक्षा और शिक्षा के महत्व के विषय में बताया गया और उन्हें बच्चों के प्रिय भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के विषय में बताते हुए उनके आदर्शों पर चलते हुए देश सेवा करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही साथ बच्चों को यह भी बताया गया कि यह विशेष दिन बच्चों के लिए एक खुशी और उत्साह का दिन होता है, जब उन्हें अपने अधिकारों और स्वतंत्रता के बारे में जानकारी दी जाती है। बाल दिवस के अवसर पर मदरसा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, मदरसा में क्रिकेट प्रतियोगिता खो-खो प्रतियोगिता दौड़ प्रतियोगिता रस्सी कूद प्रतियोगिता मंकी रेस प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया जिसमें मदरसा के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | क्रिकेट प्रतियोगिता में आजाद क्लब प्रथम व नेहरू क्लब ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | खो खो में नेहरू क्लब विजेता व बिस्मिल क्लब उपविजेता रहे दौड़ में अलग-अलग समूह के बच्चों में किशन यादव, कशफ, फैज, शांतनु, फैज, मरियम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | रानी श्रीवास्तव को उसकी ईमानदारी के लिए विशेष पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम के अंत में बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य महोदय ने उपस्थित लोगों को बताया कि हमें बच्चों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है साथ ही साथ उनके अंदर पढ़ाई और खेल का जज्बा पैदा करने की हर मुमकिन कोशिश करनी चाहिए ताकि हम अपने देश के भविष्य इन बच्चों को सुरक्षित एवं स्वस्थ वातावरण प्रदान कर सके और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति पूरी तरह जागरूक कर सके कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर शिक्षक गण की तरफ से उपहार दिया गया प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं मिष्ठान वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया | कार्यक्रम में मोहम्मद जावेद , मोहम्मद शौकत, अबरार अहमद ,मोहम्मद अफजल, मोहम्मद शाहिद , दिलशाद अहमद,बबली सिंह , तौफीक अहमद,निशांत, नसीम आदि मौजूद रहे | मोहम्मद जावेद