पीसीएस,आरओ,एआरओ के अभ्यर्थियों का दीवानी बार ने किया समर्थन,भेजा पत्रक
पीसीएस,आरओ,एआरओ के अभ्यर्थियों का दीवानी बार ने किया समर्थन,भेजा पत्रक
जौनपुर -पीसीएस,आरओ, एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा की दो दिवसीय प्रणाली और नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों और आयोग के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है ।दीवानी बार अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक कर छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया गया और आंदोलन में हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही गई। कहा गया कि प्रारंभिक परीक्षा में हुए परिवर्तन से समस्त अभ्यर्थी मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं जो विधिक रूप से न्याय संगत नहीं है। दीवानी बार ने अभ्यर्थियों को संबोधित समर्थन का प्रस्ताव भेजा और आंदोलन में सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव, उपाध्यक्ष देवी प्रसाद सिंह, राजनाथ चौहान,मंत्री रण बहादुर यादव,उस्मान अली, हिमांशु श्रीवास्तव, सीपी दुबे, रमेश चंद्र उपाध्याय,अवधेश सिंह,जवाहर लाल यादव,समर बहादुर यादव, मनीष सिंह, घनश्याम यादव, बृजेश निषाद, विनोद श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, शिव प्रकाश गिरी, गोरख श्रीवास्तव, प्रशांत पंकज श्रीवास्तव, प्रशांत गुप्ता, विकास तिवारी, अवनीश चतुर्वेदी, प्रशांत उपाध्याय आदि अधिवक्ता थे।