धूमधाम से आयोजित हुआ रंगोली कार्यक्रम
धूमधाम से आयोजित हुआ रंगोली कार्यक्रम
जौनपुर। नगर के मोहल्ला सिपाह स्थित गोकुल एकेडमी में बड़े ही जोश के साथ क्षात्र क्षात्राओ द्वारा धनतेरस और दीपावली की पूर्व संध्या पर रंगोली का कार्यक्रम मनाया गया। जिसके अंतर्गत क्षात्रो द्वारा हस्त निर्मित दीपो और क्राफ्ट का प्रदर्शन एक नया अनुभव प्रदान कर रहा था।
कुशल शिक्षकों एवं छात्रों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ क्राफ्ट और रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य विनीत मौर्य जी ने बच्चों को प्रदूषण मुक्त वातावरण में हर्षोल्लास के साथ दीपावली का पर्व मनाने की प्रेरणा दी गई और पटाखों से दूर रहने की प्रतिज्ञा कराई गई।
जिसके अंतर्गत बताया गया कि पटाखे की जगह गरीब एवं मलिन बस्ती में जरूरतमंदों को मिठाई का वितरण करना ज्यादा हितकारी एवं परोपकारी होता है। गिव रिस्पेक्ट एंड टेक रिस्पेक्ट की तर्ज पर बच्चों को यह भी बताया गया कि खुशियां बांटने से बढ़ती है अर्थात खुशी लुटाओ खुशी पाओ तथा वही बच्चों को पाप एवं बुराई से दूर रहने की भी बात बताई गई।
प्रबंधक अरुण कुमार यादव ने धनतेरस और दीपावली तथा भैया दूज एवं छठ के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामना देने के साथ-साथ उसके महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगोली कार्यक्रम के सराहनीय योगदान में सहयोगी रहे शिक्षकों को धन्यवाद अर्पित किया तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
इस अवसर पर सुधीर चन्द्र कुशवाहा , मेहनाज जैदी, समरीन फ़ात्मा , तंजीला फ़ात्मा , अल्का कुशवाहा, जोहा ज़ैदी, जेहरा बानों,आयुष यादव, स्तुति गुप्ता , आकांक्षा विश्वकर्मा, प्रिया यादव, खुशी अंसारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।