January 27, 2026

पथ संचलन के कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए किया गया बैठक

Share

पथ संचलन के कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए किया गया बैठक

मुफ्तीगंज बाजार के स्थित पीहू मैरिज लान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉ पवन कुमार राय खंड संघ चालक के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से यह निर्णय किया गया कि 20 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे को पथ संचलन का कार्यक्रम गोवर्धन इंटर कॉलेज से शुरू होकर बाजार में होते हुए शिवबहागंज तक पहुंचकर वापस गोवर्धन इंटर कालेज पर संपन्न किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से खंड कारवां सुरेंद्र प्रसाद,सह खंड कारवां सूर्यभान सिंह,राम प्यारे यादव जी,त्रिभुवन मौर्य जी,आलोक राय जी,विशाल मोदनवाल,मुफ्तीगंज ग्राम प्रधान दिलीप मोदनवाल जी व राम सिंह जी इत्यादि लोग मौजूद रहे
धीरज सोनी

About Author