November 16, 2025

रतन टाटा को दी गयी श्रद्धांजलि

Share

रतन टाटा को दी गयी श्रद्धांजलि

जौनपुर! भारतीय उद्योग जगत के महान उद्योगपति स्वर्गीय रतन टाटा को शिराज ए हिन्द सहयोग फाउंडेशन जौनपुर द्वारा मां शारदा डिजिटल लाइब्रेरी जौनपुर में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी एमडी सिराजुद्दीन ‘शिराज’ ने कहा रतन टाटा के निधन से भारत को एक बड़ा नुकसान हुआ है। हमने भारत के अनमोल रतन को खो दिया। फाउंडेशन के सदस्य लाल चंद चौरसिया ने कहा टाटा जी ने भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया टाटा जी की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता। फाउंडेशन के सदस्य राज यादव ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि टाटा जी की विसारत को सदियों तक याद की जायेगी। आसरा द होप ट्रस्ट के अध्यक्ष शिराज अहमद अपने विचार में कहा कि भारत के एक औद्योगिक युग का अंत हुआ। टाटा जी ने समाज के लिए असीम योगदान दिया है। इसी क्रम में कौशल यादव ने कहा की टाटा जी को देश तब तक याद करता रहेगा जब तक देश मे लोहा चलता रहेगा। पंकज चौरसिया ने कहा की टाटा जी को जब जब कैंसर जैसी बीमारी का प्रकोप रहेगा टाटा जी याद आते रहेगे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संदीप सिंह, आनंद यादव अधिवक्ता, गौरव, आर्यन सिद्दीकी, शुभम यादव, अवनीश यादव, राहुल यादव,आकाश गोंड, सुनील कुमार, रंजीत कुमार, एमडी नदीम, सचिन यादव, राज कुमार यादव, अमित सिंह, मनोज यादव, बिट्टू यादव आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

About Author