जय श्री राम के जय घोष से गूंज उठा मेला।

जय श्री राम के जय घोष से गूंज उठा मेला।
जफराबाद (जौनपुर) श्री रामलीला समिति के आयोजन में शनिवार को दशहरे के मेले में राम ने रावण का वध किया। रावण के वध के बाद जय श्री राम के जय घोष से मेला परिसर गूज उठा। दोपहर में रथ यात्रा के साथ भगवान श्री राम जाफराबाद कस्बे का भ्रमण किया। शाम को अहमदपुर गांव के शिवाला मंदिर के दशहरे के मेले में पहुंचा। भगवान राम का रथ पहुंचते ही मेले में जय श्री राम के जयकारा सुनाई देने लगा। भगवान श्री राम और उनकी सेन सबसे पहले शिवाला मंदिर पर स्थापित शिवजी का दर्शन करने पहुंचे। उसके बाद मेले में प्रशासन के द्वारा युद्ध का मैदान खाली कराया गया। राम रावण का युद्ध शुरू हुआ। जय घोष का सिलसिला के शुरू हो गया। अंत में बुराई पर अच्छाई की विजय हो गई। भगवान श्री राम ने रावण को मार गिराया। इस दौरान रामलीला समिति के कार्यकर्ता जबिंदर साहू, शीतला प्रसाद गिरी, राम जी जायसवाल, प्रेमचंद प्रजापति, आशीष चौरसिया, अरुण चौरसिया, किशन बरनवाल, शिवम बरनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।