सीसीटीवी में कैद हुई महिला की करतूत

Share

सीसीटीवी में कैद हुई महिला की करतूत

खबर यूपी के गोण्डा जिले से है जहां कोतवाली नगर क्षेत्र के बेनीनगर स्थित एक ज्वेलरी दुकान में दो मुस्लिम महिलाओं ने 100 ग्राम सोने की जेवर को चोरी कर लिया और पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस पूरे मामले में पीड़ित ने पुलिस ने शिकायत कर कार्यवाही की माँग की है। पीड़ित ने बताया कि वो दुकान पर बैठा हुआ था और 29 सितंबर 2024 को दोपहर लगभग 1:30 बजे तो मुस्लिम महिलाएं दुकान में आई दोनों महिलाओं ने बातों में उलझाकर सोने के रखे जेवरात से भरे डिब्बे को चुरा लिया। जिसकी कीमत लाखों रुपए तक हैं,पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी, दुकानदार ने कोतवाली नगर में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है,पुलिस सीसीटीवी और तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

About Author