जपटापुर की ऐतिहासिक रामलीला 9 अक्टूबर से शुरू

जपटापुर की ऐतिहासिक रामलीला 9 अक्टूबर से शुरू
ॐ आदर्श रामलीला समिति जपटापुर बड़ऊर की ऐतिहासिक रामलीला 9 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है
पहले दिन का मंचन नारद मोह किया जाएगा
ऐतिहासिक रामलीला सन 1959 से होता चला आ रहा है
समिति अध्यक्ष श्री इंद्रजीत विश्वकर्मा , सचिव श्री प्रफुल्ल चंद्र मौर्य ,आलोक मिश्रा ,उपाध्यक्ष अनुराग अस्थाना जी डायरेक्टर प्रफुल्ल कुमार यादव व वीरेंद्र कुमार यादव पात्र चयन कर्ता अंतिम गुप्ता एवं मेकप कर्ता नूरमोहम्मद अंसारी जी वरिष्ठ अध्यक्ष डॉक्टर मदन लाल यादव ,प्रदीप कुमार यादव नपोली !!