January 23, 2026

पहले साथ में पी शराब फिर सेज साडू की गला रेत कर की हत्या

Share

पहले साथ में पी शराब फिर सेज साडू की गला रेत कर की हत्या

गोंडा के इतिहास तोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत भावनियापुर खुर्द गांव में कल देर रात रिश्तेदार के यहां आए एक कलयुगी युवक ने शराब पिलाने के बाद अपने ही साधु की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी बताया जा रहा है कि दोनों रिश्तेदारों ने शुक्रवार की शाम को घर से करीब 200 मीटर दूरी पर स्थित देसी शराब के ठेके पर पहुंचकर शराब पी नशे में दूत होकर किसी बात को लेकर एक साधु ने दूसरे साढू की चाकू से गला रहती है जिससे उसकी मौत हो गई परिवारजन ने पुलिस को सूचना दी पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड वह फॉरेंसिक की टीम ने मौके वारदात पर पहुंचकर साक्षी संकलन किया शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

About Author