पहले साथ में पी शराब फिर सेज साडू की गला रेत कर की हत्या

पहले साथ में पी शराब फिर सेज साडू की गला रेत कर की हत्या
गोंडा के इतिहास तोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत भावनियापुर खुर्द गांव में कल देर रात रिश्तेदार के यहां आए एक कलयुगी युवक ने शराब पिलाने के बाद अपने ही साधु की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी बताया जा रहा है कि दोनों रिश्तेदारों ने शुक्रवार की शाम को घर से करीब 200 मीटर दूरी पर स्थित देसी शराब के ठेके पर पहुंचकर शराब पी नशे में दूत होकर किसी बात को लेकर एक साधु ने दूसरे साढू की चाकू से गला रहती है जिससे उसकी मौत हो गई परिवारजन ने पुलिस को सूचना दी पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड वह फॉरेंसिक की टीम ने मौके वारदात पर पहुंचकर साक्षी संकलन किया शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया