प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से छात्रों की प्रतिभा में आता है निखार: डॉ.अजेय प्रताप सिंह
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से छात्रों की प्रतिभा में आता है निखार: डॉ.अजेय प्रताप सिंह
सेवा पखवाड़ा पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
सुइथाकला।श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार को विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं द्वारा वोकल फॉर लोकल, निबंध, पेंटिंग व संवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। विद्यार्थियों द्वारा विकसित भारत 2047 विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. अजेय प्रताप सिंह ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ -साथ ऐसे आयोजन में हिस्सा लेने से छात्रों में छिपी प्रतिभा उभरकर सामने आती है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, धर्मदेव शर्मा, सोनी सिंह, शिवानी सिंह, प्रेमनाथ सिंह,मनीष कुमार रावत, प्रेमनाथ सिंह, राकेश सिंह, सोनी सिंह ,शिवानी सिंह,कृष्ण मोहन श्रीवास्तव दिनेश कुमार सिंह, प्रेमचंद अग्रहरि आदि थे।