दुकान के सामने खड़ी बोलेरो चोरी,जांच में जुटी पुलिस
दुकान के सामने खड़ी बोलेरो चोरी,जांच में जुटी पुलिस
एक सप्ताह में दूसरी चोरी,बाजारवासियो में भय का माहौल
चंदवक जौनपुर।
स्थानीय थाना अंतर्गत बजरंगनगर पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर अज्ञात चोरों ने बीती रात दुकान के सामने खड़ी बोलेरो लेकर फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
बिदित हो कि अइलिया गांव निवासी बेचू प्रसाद जायसवाल आजमगढ़ वाराणसी मार्ग के बजरंग नगर बाजार में दुकान कर परिवार जीर्णोपार्जन करते है। रोज की भांति दुकान के सामने गाड़ी खड़ा कर अपनी दुकान बंद कर सो गए।सुबह लगभग तीन बजे नींद खुली तो दुकान के बाहर खड़ी बोलेरों गायब देख पैरो तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद गाड़ी चालक को फोन कर गाड़ी के बारे में जानकारी दी गई, तो चालक गाड़ी ले जाने की बात से इंकार करने के चोरी होने का अंदेशा हुआ फलस्वरूप भुक्तभोगी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई। एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी की घटना से बाजरवासियो में भय का माहौल व्याप्त हैं।
- – इनसेट – –
चोरी की घटना से व्यापार मंडल में आक्रोश
बाजार में लागतार हो रही चोरियों से व्यापार मंडल में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। पुलिस पर नाराजगी जताते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ नरसिंह बहादुर सिंह ने कहा कि बाजार व क्षेत्र में आए दिन छोटी,बड़ी चोरीयो आये दिन हो रही है पुलिस प्रशासन पुरी तरह से निष्क्रिय है।अगर देखा जाय तो पुलिस क्षेत्र में ना तो गश्त करते नजर नहीं आती हैं और ना ही पहरेदारी करती नजर आती है। साथ ही बजरंग नगर पुलिस चौकी पर कोई पुलिस कर्मी रहता ही नही।समय रहते अगर पुलिस प्रशासन नहीं चेतता है तो बजरंगनगर व्यापार मंडल धरना देने को बाध्य होगा।