विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Share

विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन—मछली शहर–शनिवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत क्विज एवम विज्ञान की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 55 विद्यालयों के तीन तीन बच्चों ने प्रतिभाग किया।इन बच्चों में प्रथम 25 बच्चों का एक समूह बनाकर द्वितीय राउंड की परीक्षा कराई गई।इसमें से 5-5 बच्चों के समूह में से प्रथम आने वाले 5 बच्चों की सूची डायट को प्रेषित की गई।खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जाय सवाल ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर चयनित मेधावियों को पुरस्कृत कर जिला स्तरीय कमेटी को भेजा गया है। चयनित विद्यार्थियों में प्रथम स्थान नंदिनी,द्वितीय शिवा,तृतीय ज्योति ,चतुर्थ आँचल, पांचवा स्थान उमेश सरोज ने प्राप्त किया।विज्ञान नोडल ए आर पी डॉ सन्तोष कुमार तिवारी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थी विज्ञान के मॉडल तैयार करेंगे।छह सदस्यीय कमेटी मेंजिला स्तरीय कमेटी में उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला अधिकारी द्वारा नामित एक सदस्य, जिला समन्वयक प्रशिक्षण,डायट प्रवक्ताविज्ञान,राजकीयविद्यालय के दो विज्ञान प्रवक्ता रहेंगे।प्रतियोगिता कराने के लिए बी आर सी व जनपद में बजट भेज दिया गया है।जनपद में एक साथ सितंबर के चौथे शनिवार को परीक्षा कराई गई।विजेताओं को विभाग की ओर से टैबलेट देकर सम्मानित किया जाएगा।परीक्षा में सहयोग के लिए शिवा कांत तिवारी, डॉ संतोष तिवारी,अखण्ड प्रताप सिंह,अरविंद मिश्रा, वीरेंद्र यादव, धर्मेंद्र तिवारी,लाल साहब यादव,,राहुल , जमाल यूसुफ ,जलालुद्दीन,उपस्थित रहे।

About Author