संघईपुर में हुई हत्या के आरोपी के घर को जलाने के लिए लगाया गया आग

संघईपुर में हुई हत्या के आरोपी के घर को जलाने के लिए लगाया गया आग
जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के संघईपुर गांव में दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद आरोपित के घर के सामने रखे गए सीमेंट सीट से बनाये गए छप्पर में रात को आग लगा दिया गया।हालांकि आग से कोई ज्यादा नुकसान नही हुआ।
घटना के बाद से ही गांव के के माहौल।में काफी गर्माहट थी।कुछ लोग काफी आक्रोशित थे।घटना के आरोपी आशीष चौहान उर्फ चिघडू चौहान तथा उसके पिता अरविंद चौहान के कृत्य से लोग गुस्से में थे।हालांकि आशीष उर्फ चिघडू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।एक आरोपी के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सास ले लिया था।घटना के बाद हालांकि की पुलिस नजर बनाए हुए थी।देर रात को किसी ने आरोपी अरविंद चौहान के मकान के सामने रखे पतरे में आग लगा दिया।उसमें भूसा आदि जैसे सामान थे।अचानक धुंआ निकलता देख लोग आग को बुझा दिए।इसकी जानकारी होते ही थानाध्यक्ष मनोज सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।उनके द्वारा दी गयी जानकारी पर एसपी सिटी अरविन्द कुमार वर्मा तथा थानाप्रभारी जफराबाद जयप्रकाश यादव व अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी।हालांकि की अब माहौल शांत है।फिर भी पुलिस की टीम मौजूद है।