बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा दो तमंचा जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार

Share

बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा दो तमंचा जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र की बरौठा नहर के पर चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर मौके से भाग रहे बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने के चलते घायल हो गया. तो वही दूसरे बदमाश के कब्जे से लूट/चोरी के 6050/- नगद रुपये, दो अवैध शस्त्र सहित जिंदा कारतूस व घटना में इस्तेमाल की गई बिना नम्बर की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश से पूछताछ करने के बाद उसको उपचार के लिए सीएचसी अतरौली में भर्ती कराया गया.तो वही तमंचे सहित मौके से गिरफ्तार किए गए दूसरे बदमाश को पुलिस के द्वारा थाने ले जाते हुए पूछताछ की गई. गोली लगने से घरेलू बदमाश के द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया कि 8 सितंबर को उसके द्वारा एक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.जबकि उसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट सहित चोरी और अन्य मामलों में भी थानों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है.पुलिस मामले में जांच पड़ताल करते हुए तफ्तीश में जुटी है.

आपको बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए आदेश-निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अतरौली सर्जना सिंह के पर्यवेक्षण में थाना हरदुआगंज पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान मु0अ0सं0- 486/2024 धारा 309(4) बीएनएस, मु0अ0सं0- 487/2024 धारा 303(2) बीएनएस के वांछित थाना हरदुआगंज क्षेत्र के मौहल्ला सिद्ध कस्बा निवासी 24 वर्षीय अभियुक्त मोनू उर्फ अंग्रेज पुत्र देवेन्द्र सहित मौहल्ला अहीरपाड़ा कस्बा निवासी 30 वर्षीय युवक संजय पुत्र लखमी सिंह को गिरफ्तार किया गया.जहां 08 सितंबर को स्प्लेण्डर सवार दो व्यक्तियों द्वारा एक महिला से लूट की घटना कारित की गई थी.जिसके सम्बन्ध में थाना हरदुआगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 486/2024 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही थी ।

इस दौरान दिनांक 24 सितंबर की रात्रि करीब 01बजकर 50 मिनट के पास बरौठा नहर पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की चैकिंग की जा रही थी. तभी मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि माछुआ पुल से बरौठा नहर की तरफ दो व्यक्ति स्पलेण्डर मोटरसाईकिल पर सवार होकर आ रहे है. जो उनके थाने के अपराधी है. और एक बार फिर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना के कुछ देर बाद ही दो व्यक्ति पुलिस को एक बाइक पर आते दिखाई दिये. इस पर उन्हें रोका तो बाइक पीछे मोड़कर भगाने की कोशिश करने लगे. जब पुलिस वालो ने पीछा करते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की. तो बाइक सवार दोनों व्यक्तियों ने पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से तमंचो से फायर कर दिया, इस पर पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ में फायरिंग की गई. जिसमें एक अभियुक्त मोनू उर्फ अंग्रेज पुत्र देवेन्द्र के बाँये पैर के घुटने में गोली लगी. जिससे घायल होकर वह गिर गया. जिसके चलते उसको मौके पर ही पकड़ लिया. जबकि अभियुक्त संजय पुत्र लखमी सिंह की घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया. घायल अभियुक्त मोनू को उपचार हेतु सीएचसी अतरौली ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको एएमयू के जेएनएमसी रेफर कर दिया।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 8 सितंबर को भूतपुरा व उखलाना के बीच एक महिला से मंगलसूत्र व कंठी की लूट की थी.लूट की घटना से सम्बन्धित 6050 रूपये तथा घटना में इस्तेमाल एक बिना नंबर की स्प्लेण्डर बाइक और 02 तमंचे सहित 3 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा खाली कारतूस भी बरामद हुए.अभियुक्त मोनू को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने इस संबंध में मु0अ0सं0- 489/2024 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया.

क्षेत्राधिकारी अतरौली सर्जना सिंह ने पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ को लेकर बताया कि 24 सितंबर को थाना हरदुआगंज पुलिस के द्वारा रात्रि में बराठा नहर के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. तभी चेकिंग के दौरान स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को आते हुए दिखे.जिसके बाद दोनों बाइक सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर अपनी बाइक मोडकर वापस जाने लगे. इस पर पुलिस के द्वारा भी उनका पीछा किया गया.जिस पर बाइक सवार व्यक्तियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी.जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा में पुलिस के द्वारा भी उनके ऊपर फायर किया गया.जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगने के चलते घायल हो गया.तो वही एक अन्य व्यक्ति तमंचे सहित रगेहाथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद फील्ड यूनिट टीम का मौके पर बुलाया गया.पुलिस पूछताछ में गोली लगने से घायल व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि उसका नाम मोनू है.जिसके ऊपर पहले से ही गैंगस्टर चोरी सहित कई अन्य मुकदमे दर्ज है.साथ ही स्वीकार किया है कि 8 सितंबर 2024 को उसके द्वारा एक महिला के साथ लूट की घटना कारित की गई थी.घायल अभियुक्त को पुलिस के द्वारा उपचार हेतु सीएचसी अतरौली में भर्ती करा दिया गया है. अन्य वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

About Author