राहगीरों से शराब पीकर अभद्र भाषा बोलने वाले चार गिरफ्तर
राहगीरों से शराब पीकर अभद्र भाषा बोलने वाले चार गिरफ्तार
जफराबाद।क्षेत्र के नाथुपुर चौराहे पर आने जाने वाले यात्रियों से अभद्र भाषा व स्थानीय लोगों को गालियां बकने वाले चार मनबढ़ों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उक्त चौराहे पर धीरज यादव पुत्र स्वर्गीय मेवालाल यादव निवासी मियांपुर,तथा राहुल सिंह पुत्र घनश्याम सिंह,कौशतुभ सिंह पुत्र भूषण सिंह,वैभव यादव पुत्र राम आसरे यादव निवासीगण जमैथा शराब पीकर जमकर उत्पात मचा रहे थे।बेवजह लोगो को गालियां बक रहे थे।इसकी सूचना थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव को हुई।उन्होंने चौकी प्रभारी मनोज राय को मय फोर्स मौके ओर भेजा।वहां पर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।
