January 26, 2026

सरकार की शिक्षक एवं शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ महाविद्यालय के शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

Share

सरकार की शिक्षक एवं शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ महाविद्यालय के शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

सिंगरामऊ। स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में उ०प्र० महाविद्यालय शिक्षक संघ फुफुक्टा के आह्वाहन पर सरकार की शिक्षक एवं शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ शिक्षकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में बोलते हुए महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ० बृजेश प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा एवं शिक्षकों के प्रति अपेक्षा पूर्ण रवैया अपनाये हुए है। सरकार की उदासीनता एवं दोषपूर्ण नीति के कारण देश एवं प्रदेश में शिक्षकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उक्त अवसर पर प्रोफेसर जय कुमार मिश्र, डॉ० राजेश सिंह, डॉ० मनोज कुमार सिंह, डॉ० रवीन्द्र कुमार सिंह, डॉ० योगेश शर्मा, डॉ० राहुल यादव, डॉ० अंजनी कुमार मिश्र, डॉ० महेंद्र उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।

About Author