January 26, 2026

महिलाओं में हुई पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, पुलिस ने दो को पकड़ा

Share

महिलाओं में हुई पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, पुलिस ने दो को पकड़ा
जफराबाद।क्षेत्र के किरतापुर बड़ना गांव में शुक्रवार को सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष की महिलाओं मारपीट हुई।मारपीट में एक दूसरे पर लाठी डंडे से प्रहार किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया।
ऊक्त गांव निवासी सलमा पत्नी मुस्तफा तथा नगीना पत्नी हसनैन में पुरानी रंजिश चली आ रही है।सुबह लगभग साढ़े 11 बजे अचानक नगीना व सलमा में बहस होने लगी।इसके बाद गाली- गलौज शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनों तरफ से डंडे लाठी चलने लगे।दोनो पक्ष की महिलाओं को चोट भी आयी। मामला बढ़ता देख एक पक्ष ने घटना की सूचना थाने पर दिया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक जफराबाद जय प्रकाश यादव ने हल्के के सिपाहियों को भेज कर मामले को शांत कराया और मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया। थाने पर सलमा व नगीना ने मामले में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दिया।पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

About Author