चार दिवसीय एफएनएल प्रशिक्षण का निरीक्षण करने पहुचे बीएसए, दूसरे दिन भी प्रशिक्षण में 23 शिक्षक मिले अनुपस्थित, बीएसए ने कड़ी नाराजगी जताते हुए किया वेतन अवरूद्ध की कार्यवाही।
चार दिवसीय एफएनएल प्रशिक्षण का निरीक्षण करने पहुचे बीएसए, दूसरे दिन भी प्रशिक्षण में 23 शिक्षक मिले अनुपस्थित, बीएसए ने कड़ी नाराजगी जताते हुए किया वेतन अवरूद्ध की कार्यवाही।
बीआरसी के क्वालिटी कोऑर्डिनेटर, एकाउंटेंट व कार्यालय सहायक मिले अनुपस्थित,
बीआरसी प्रांगण में गंदगी पाए जाने पर बीएसए के कड़े हुए तेवर, अनुचर को लगाई फटकार।
धर्मापुर।
बीएसए डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने बीआरसी धर्मापुर में चल रहे चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं तीन प्राथमिक विद्यालयों का पहुंचकर निरीक्षण किया। जिसमें बीएसए के पहुंचने के बावजूद भी 23 शिक्षक प्रशिक्षण में अनुपस्थित मिले।
बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल ने शनिवार को सर्वप्रथम धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बहरो का पूरा का सुबह-सुबह निरीक्षण किया। विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापिका प्रीतम सिंह एवं सहायक अध्यापिका पूनम सिंह प्रशिक्षण हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र धर्मापुर पर गए हुए पाए गए। विद्यालय में कार्यालय अध्यापिका रीना साहू एवं सविता देवी निरीक्षण के दौरान विद्यालय में उपस्थित हुए। विद्यालय विलंब से आने के कारण बीएसए द्वारा संबंधित शिक्षिकाओं को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। शेष अन्य समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में निरीक्षण के समय उपस्थित मिले। विद्यालय मे नामांकित कुल 80 छात्रों के सापेक्ष 25 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय मे गत शैक्षिक सत्र में नामांकित 101 छात्रों के सापेक्ष 101 छात्रों की डीबीटी विद्यालय द्वारा की गयी जाँच मे पायी गयी। विद्यालय को प्राप्त कंवर्जन धनराशि 50000 के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका प्राधानाध्यापिका के प्रशिक्षण में रहने के परिणाम स्वरूप अवलोकित नहीं की जा सकी। विद्यालय प्रांगण गन्दा एवं विद्यालय रंगाई-पुताई विहीन पाया गया। जिसके कारण बीएसए द्वारा संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रीतम सिंह को स्पष्टीकरण निर्गत कर विद्यालय प्रांगण के साफ सफाई एवं रंगाई-पुताई पूर्ण कर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय पहेतियां पर निरीक्षण करने बीएसए पहुच गए। विद्यालय मे सहायक अध्यापिका माया कुमारी प्रशिक्षण हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र पर गई हुई पाई गई। विद्यालय मे कार्यरत शेष अन्य समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित मिले। विद्यालय मे नामांकित कुल 114 छात्रों के सापेक्ष 75 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय को प्राप्त कंवर्जन धनराशि 50000 के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका प्रधानाध्यापिका द्वारा अवलोकित करायी गयी। विद्यालय परिसर में एवं कक्षाओं में काफी गंदगी मिली तथा छात्र छात्राओं से सवाल किए जाने पर शैक्षिणिक गुणवत्ता उचित नही पाई गई। जिस पर बीएसए द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक शशि सिंह से कड़ी नाराजगी जताई गई। और सुधार करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय सरैयां का अपराह्न 9:05 पर बीएसए द्वारा निरीक्षण किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका संगीता राय प्रशिक्षण में प्रतिभाग किए जाने हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र पर गई हुई पाई गई। विद्यालय मे कार्यरत शेष समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित मिले। विद्यालय मे नामांकित कुल 139 छात्रों के सापेक्ष 99 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय मे गत शैक्षिक सत्र में नामांकित 147 छात्रों के सापेक्ष 137 छात्रों की डीबीटी विद्यालय द्वारा की गयी जाँच मे पायी गयी। कक्षा 5 के अध्यनरत छात्रों से राजधानी एवं जोड़ घटाव से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर कुछ ही छात्रों द्वारा सही-सही जवाब दिया गया। जिसके कारण बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापिका संगीता राय सहित समस्त सहायक अध्यापकों व शिक्षा मित्र को एक सप्ताह में विद्यालय मे प्राप्त कमियों को दूर करते हुये साक्ष्य सहित सपष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। तीन परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करने के बाद बीएसए द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र धर्मापुर का निरीक्षण अपराह्न 9:25 पर किया गया, ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कार्यरत कार्यालय कार्यालय सहायक अजय प्रताप, विनीता सिंह, रविंद्र कुमार निषाद , क्वालिटी कोऑर्डिनेटर आनंद प्रकाश मौर्य, कंप्यूटर ऑपरेटर दानिश अख्तर, एवं एमआईएस अजय कुमार केंद्र पर अनुपस्थित पाए गए। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर काफी मात्रा में गंदगी अवलोकित होने एवं केंद्र के प्रशिक्षण हाल में झाले दृष्टिगत होने पर बीएसए द्वारा कड़ी नाराजगी दर्ज करते हुए संबंधित कार्मिकों एवं अनुचर घनश्याम के विरुद्ध स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर गतिमान एफ0 एल0 एन0 प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों के साथ प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उसके सार्थक उपयोग किए जाने हेतु मार्गदर्शन प्रदत्त किया गया। प्रशिक्षण हाल में बीएसए द्वारा प्रतिभागियों को दिए गए मार्गदर्शन के पश्चात भी कुल प्रतिभागी 78 प्रशिक्षु के 23 प्रशिक्षु अनुपस्थित पाए गए। जबकि पूर्व में ही अद्यतन गतिमान प्रशिक्षण में जिला समन्वयक प्रशिक्षण एवं जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता द्वारा गतिमान प्रशिक्षण का निरीक्षण किए जाने पर भी काफी संख्या में प्रतिभागी अनुपस्थित पाए गए थे, जिसके कारण बीएसए द्वारा कड़ी नाराजगी दर्ज करते हुए अनुपस्थित कार्मिकों को अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण निर्गत किया गया था। परंतु प्रतिभागियों द्वारा अपने कार्यशैली में सुधार न करते हुए पुनः उच्च अधिकारी स्तर से निर्गत निर्देशों की अवहेलना करते हुए आयोजित प्रशिक्षण को गंभीरता पूर्वक न लेते हुए उपस्थित नहीं हुआ गया। जिसके कारण बीएसए द्वारा अनुपस्थित कार्मिकों के ऊपर कार्यवाही करते हुए वेतन अवरुद्ध कर दिया गया। निरीक्षण की अंतिम कड़ी में बीएसए द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय धर्मापुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत समस्त कर्मचारी उपस्थित पाए गए। विद्यालय में नामांकित 100 छात्राओं के सापेक्ष 92 छात्राएं विद्यालय में उपस्थित पाई गई । कक्षा 6, 7, 8 में अध्यनरत छात्राओं से बीएसए द्वारा प्रश्न पूछे जाने पर छात्राओं द्वारा प्रश्नों का सही-सही उत्तर प्रस्तुत किया गया।