January 14, 2025

एमएड प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड

Share

एमएड प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड

उत्तर पर आपत्ति 17 तक

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में चार सितंबर को सम्पन्न हुई एम०एड० प्रवेश परीक्षा की सभी सीरीज की उत्तर कुंजी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vbspu.ac.in पर अपलोड कर दी गयी है।

यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति हो तो वह दिनांक 17.09.2024 के सायं 5.00 बजे तक सम्बन्धित अभिलेखों / साक्ष्यों की पठनीय प्रति की पीडीएफ के साथ अपनी आपत्ति ई-मेल examcontroller18219@gmail.com पर भेज सकते हैं। उपर्युक्त माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से भेजी गयी आपत्ति एवं निर्धारित तिथि/समय के उपरान्त प्राप्त आपत्ति अथवा सम्बन्धित साक्ष्य संलग्न न होने की दशा में प्राप्त आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।

About Author