January 14, 2025

धैर्य, लगन और अनुशासन सफलता की कुंजी: प्रो. प्रमोद कुमार यादव

Share

धैर्य, लगन और अनुशासन सफलता की कुंजी: प्रो. प्रमोद कुमार यादव
रज्जू भैया संस्थान में दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में स्नातक एवं स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम में नवप्रवेशित छात्रों के दीक्षारंभ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि संस्थान विद्यार्थियों के संपूर्ण अकादमी और विकास के लिए कटिबद्ध है। प्रो यादव ने कहा कि धैर्य, लगन उत्सुकता, तथा अनुशासन से प्राप्त की गई शिक्षा सफलता की कुंजी है। संस्थान के अनुभवी और विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों को उच्च स्तर की अध्ययन और प्रयोगशालाओं की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. राजकुमार ने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन के साथ शिक्षा प्राप्त करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अनुशासन के साथ प्राप्त शिक्षा विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ाने में मदद करेगी। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी ने विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के कल्याण में किये जा रहे कार्यक्रमों की चर्चा की। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार तथा भारत सरकार के माध्यम से प्राप्त होने वाले विभिन्न स्कॉलरशिप और योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों को बताया । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
रज्जू भैया संस्थान के पूर्व निदेशक प्रोफेसर देवराज सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए विभिन्न मंत्रो को साझा किया। प्रो. सिंह ने विद्यार्थियों को भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में विभिन्न करियर की संभावना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो मिथिलेश सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया । रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार ने विद्यार्थियों को रसायन विभाग की विशेषताओं से अवगत कराया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि विभाग विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर भू और ग्रहीय विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ नीरज अवस्थी ने विद्यार्थियों को भूगर्भ विज्ञान के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं से परिचित कराया। नैनो साइंस केंद्र के विभागाध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार चौरसिया ने विद्यार्थियों को शोध के क्षेत्र में संस्थान द्वारा किए जा रहे नवाचार और अनुसंधानों से अवगत कराया तथा उन्हें उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए प्रेरित किया। स्नातक पाठ्यक्रम के समन्व्यक डॉ श्याम कन्हैया ने विद्यार्थियों को स्नातक पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी को साझा किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशिकांत यादव विद्यार्थियों को अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ गैर अन्य व्यक्तिगत व्यक्तित्व विकास के अन्य पहलुओं के बारे में जानकारी दी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन डॉ. नितेश जायसवाल ने किया। इस अवसर विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. गिरिधर मिश्र, डॉ अजीत सिंह, डॉ मिथिलेश यादव, डॉ दिनेश वर्मा, डॉ. पुनीत कुमार धवन, डॉ. आलोक वर्मा, डॉ. रामांशु प्रभाकर, डॉ. आशीष वर्मा , डॉ. काजल कुमार डे, डॉ. दीपक मौर्या, डॉ. रामांशु प्रभाकर, डॉ. संदीप वर्मा, डॉ काजल डे व अन्य शिक्षक एवं सभी नवप्रवेशित छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

About Author