बीआरसी पर चल रहे चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का जिला समन्वयक प्रशिक्षण ने किया औचक निरीक्षण।
बीआरसी पर चल रहे चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का जिला समन्वयक प्रशिक्षण ने किया औचक निरीक्षण।
जिला सामान्य प्रशिक्षण के पहुंचने के बाद उन्ही के सामने ट्रेनिंग लेने वाले 22 शिक्षक पहुंचे 1 घंटे विलंब से जिस पर जताई कड़ी नाराजगी
गौराबादशाहपुर।
ब्लॉक संसाधन केंद्र में चल रहे चार दिवसीय एफएलएन बुनियादी प्रशिक्षण का जिला समन्वयक प्रशिक्षण विशाल उपाध्याय ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्ही के सामने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले 22 शिक्षक 1 घंटे विलंब से साढ़े दस बजे पहुंचे।
ब्लॉक संसाधन केंद्र में चल रहे चार दिवसीय एफएलएन बुनियादी शिक्षा का प्रशिक्षण चल रहा है, जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों से कुल 78 शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना है। शुक्रवार को एआरपी उमेश मिश्रा, राजीव सिंह, महेंद्र यादव, अखिलेश यादव द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था, उसी समय साढ़े दस बजे अचानक जिला समन्वयक प्रशिक्षण जौनपुर विशाल उपाध्याय ने इस चार दिवसीय प्रशिक्षण का निरीक्षण करने पहुंच गए, निरीक्षण के दौरान जब वह पहुंचे और शिक्षकों के उपस्थिति रजिस्टर चेक किये तो 78 शिक्षकों में 22 शिक्षक उनके सामने ही 1 घंटे विलंब से ट्रेनिंग लेने के लिए पहुंचे जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए हिदायत दी। उन्होंने नवीन पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारियां प्रशिक्षण में दी तथा शिक्षकों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
इसी दौरान जिला समन्वयक बालिका प्रशिक्षण शोभा तिवारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण में उन्होंने कक्षा 6, 7 एवं 8 में पहुंचकर बालिकाओं से एमडीएम भोजन मिलने, बैठने की व्यवस्था तथा उनकी सुरक्षा की व्यवस्थाओं को लेकर छात्राओं से जानकारी ली एवं वार्डन शशि रानी को नियमित रूप से कक्षाओं में जाकर हर बालिकाओं से खुद मिलकर उनसे फीडबैक लेते रहने का निर्देश दिया। इस दौरान कुल 93 छात्राएं उपस्थित रही।
जिला समन्वयक प्रशिक्षण विशाल उपाध्याय ने पूछे जाने पर बताया कि विलंब से पहुंचने वाले 17 शिक्षकों को कड़ी चेतावनी दी गई है। बीएसए महोदय के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
