January 26, 2026

दो पक्षों में जमकर चली लाठी डंडों से तीन घायल

Share

दो पक्षों में जमकर चली लाठी डंडों से तीन घायल

केराकत जौनपुर।

स्थानीय थाना क्षेत्र के छितौना गांव में मंगलवार की रात लगभग आठ बजे दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने से एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

विदित हो कि पीड़ित ज्ञानचंद यादव मानसिक रूप से बीच-बीच में परेशान रहता है मंगलवार की शाम को राजू यादव,संजय यादव,साहिल यादव समेत आदि लोगों ने तिराहे से ज्ञानचंद को उठाकर अपने घर ले जाकर मारने-पीटने लगे। मारपीट ने ज्ञानचंद के सर में चोट आ गई। पीटता देख पड़ोसी द्वारा परिवार को घटना से अवगत कराया। सूचना पाकर विपक्षी के घर लेने पहुंचे फौजी सुबास यादव व अजीत को पहले ही हाथो में लाठी डंडे लिए घात लगाए लोगों ने प्राण घातक हमला बोल दिया। मारपीट में दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी क्रिमिनल किस्म के लोग है उन पर पहले से ही मुकदमा चल रहा है विपक्षी जाते समय धमकी दिए कि आज तो इतना ही मारे है बाकी गोली बाद में मारेंगे। पीड़ित कोतवाली पहुंच तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस पीड़ित के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई।

About Author