September 14, 2024

मदरसा में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

Share

मदरसा में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

जौनपुर।मदरसा चश्मये हयात रेहटी में शिक्षक दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया ।डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को पूरे भारतवर्ष में 1962 से धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया जाता है| इस अवसर पर बच्चों ने शिक्षकों को उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया और सदा शिक्षकगण के बताए रास्ते पर चलने का प्रण लिया | इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया |मौके पर प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद, हयातुल्लाह, दिलशाद अहमद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद जावेद तौफीक अहमद, मुनीर अहमद सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे । मोहम्मद जावेद

About Author