September 20, 2024

केराकत खिड़की का मामला पकड़ रहा है तूल

Share

पत्रकारों ने एसपी सिटी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच रिपोर्ट भेजने का किया मांग

यूपी के जौनपुर में प्रसाशन द्वारा अवैध ढ़ग से जबरन खिड़की बन्द करवाने एंव पीड़ित विजेंद्र दुबे के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज करने का मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है। आज भारी संख्या में पीड़ित विजेंद्र दुबे के साथ पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में पत्रकारों ने एडिशनल एसपी से मुलाकात की और साक्ष्य सौंप कर निष्पक्ष जाँच की मांग की। एडिशनल एसपी ने भी पत्रकार के बहन के मामले में निष्पक्ष जांच करके उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौपने का आश्वासन दिया है।

आपको बता दें कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के धरौरा गांव में बीते 16 अगस्त को भाजपा नेता अनिल दुबे के दबाव में करीब दो दर्जन से अधिक पुलिस गांव में पहुंच गई और पीड़ित विजेंद्र के मकान की खिड़की को जबरन बंद कर दिया और पीड़ित के साथ-साथ उनके स्वजनों पर पुलिस ने जानलेवा हमला सहित कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
जिसके बाद बीते 20अगस्त को पीड़ित के साथ सैकड़ों पत्रकारों ने एडीजी कार्यालय वाराणसी पर पहुंच कर एडीजी पियूष मोर्डिया से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच कराकर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई एवं पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की थी। उक्त मामले की जांच एडिशनल एसपी बृजेश कुमार को सौंपी गई है। इस मौके पर अभिषेक पाण्डेय, अरविंद कुमार पटेल, बृजनंदन स्वरूप, शशिकांत मौर्य, अंकित श्रीवास्तव, शिव शंकर विश्वकर्मा, नवीन जायसवाल, महरोज उर्फ मिथुन अहमद, पवन कुमार गुप्ता, कमलेश यादव, राजेश पाल, पंकज भूषण मिश्रा, शिवानंद शुक्ला, विजेंद्र दुबे, वीरेंद्र कुमार दूबे, देवेंद्र दूबे, राम आधार, सुधीर उपाध्याय, आलोक सिंह, विवेक सिंह, अखिलेश सिंह, उमेश मिश्रा, नीरज सिंह, गुलजार अली,जहीर अहमद, दीपक श्रीवास्तव, बृजेश कुमार मिश्रा, मसूद अहमद,रामाज्ञा यादव सहित आदि पत्रकार मौजूद रहे।

About Author