शिक्षक अतिथि गृह में कुलपति ने लगाया पौधा

Share

शिक्षक अतिथि गृह में कुलपति ने लगाया पौधा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक अतिथि गृह में कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह के कार्यकाल का एक साल पूर्ण होने पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने अधिकारियों के साथ फलदार पौधे रोपित किए।
कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह पौधारोपण कार्यक्रम के पूर्व शिक्षक अतिथि गृह का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि जब भी अवसर मिले पौधे लगाते रहे। आने वाली पीढ़ी के लिए यह पौधे वरदान साबित होंगे।
कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक अतिथि गृह के प्रभारी डॉक्टर प्रमोद कुमार कौशिक ने किया।
इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह, प्रो अविनाश पाथर्डीकर, डॉ आशुतोष सिंह,उप कुलसचिव अजीत सिंह,अमृतलाल पटेल,डॉ अमित वत्स, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव, डॉ राजेश सिंह, जगदंबा मिश्रा, रजनीश सिंह, सुशील प्रजापति, उत्कर्ष सिंह, नितिन यादव, अशोक यादव, राहुल पांडे, संदीप सिंह समेत अन्य लोगों उपस्थित रहे।

About Author