December 23, 2024

शहीद कभी नही मरता वह अमर हो जाता है- जगदीश राय

Share

जौनपुर। देश के लिए जान देने वाला कभी नही मरता है वह शहीद बनकर अमर हो जाता है। यह बातें सोमवार को सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के इजरी गांव के शहीद जिलाजीत यादव के शहादत दिवस पर बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान जफराबाद विधायक जगदीश राय ने कही। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 12 अगस्त 2020 को पुलवामा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना का जांबाज जवान जिलाजीत की शहादत हुई थी जिसके बाद यह दिन शहादत का दिन बन गया।
इस मौके पर श्री राय ने कहा कि शहीद के लिए जो हम लोगो ने किया बस वही हुआ। शहीद के लिए अभी और कुछ होना चाहिए।पूर्व सांसद व केराकत के सपा विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि हमे शहीद परिवार के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए।शहीद ही हमे और हमारे देश के युवावों के प्रेरणा स्रोत हैं।कार्यक्रम को सपा के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव,डॉ अवधनाथ पाल,रत्नाकर चौबे,अशोक यादव आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम के शुरुआत में शहीद की पत्नी पूनम यादव,पुत्र जीवांश यादव,माँ उर्मिला यादव ने जब जिलाजीत के मूर्ति पर माल्यर्पण किया तब पूरा माहौल भावुकता से भर गया।अन्य अतिथियों व गणमान्य लोगों ने शहीद के मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।सेना के रिटायर्ड जवानों की टीम ने भी आकर जिलाजीत यादव के मूर्ति पर विशेष परेड कर नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदलाल यादव तथा संचालन राजेंद्र यादव टाइगर ने किया।इस मौके पर सरस्वती निकेतन इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने एक रैली निकालकर शहीद को श्रद्धांजलि दिया।
इस मौके पर अमरबहादुर यादव,अशोक यादव,पोल्हन मौर्य,सहित क्षेत्र के काफी लोग मौजूद रहे।

About Author