September 16, 2024

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में उठाई आवाज

Share

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में उठाई आवाज

रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक
सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग उठाई गई

जौनपुर। बड़ी संख्या में लोगों ने रैली निकाल कर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज सहित अन्य लोगों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की।
वक्ताओं ने कहा कि हम वसुधैव कुटुम्बकम की बात करते हैं। हम पूरे विश्व को एक परिवार मानते हैं जबकि है हमारे पड़ोस बांग्लादेश में हिंदू, सिख बौद्ध और ईसाइयों की हत्या की जा रही है। आए दिन उनके खिलाफ बलात्कार और अमानवीय अत्याचार की घटनाएं आम हैं। रैली में प्रतिभाग करने वालों ने इन घटनाओं के विरुद्ध नाराजगी का इजहार किया और सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि मानव जाति पर हो रहे कलंकित कृत्य को रोका जाना चाहिए तथा सभी एकजुट होकर मानव कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए। लोहिया पार्क के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में फार्मा मैनेजर क्लब, मॉर्निंग वॉकर पार्क क्लब, सेवा समिति, सर्व समाज के विभिन्न क्लब से लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सुशील मिश्रा, सुशील श्रीवास्तव, डॉ सुशील अग्रहरी, वीरेंद्र तिवारी, क्रांति कुमार, सत्येंद्र अग्रहरि, एसके बरनवाल, देवेश गुप्ता, विशाल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

About Author