October 14, 2025

अधिवक्ता व उसके परिवार पर पड़ोसियों ने किया जानलेवा हमला

Share

अधिवक्ता व उसके परिवार पर पड़ोसियों ने किया जानलेवा हमला

जमीनी रंजिश को लेकर घातक हथियारों से लैस होकर किया गया प्राण घातक हमला

आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में दर्ज हुई प्राथमिकी
जौनपुर- दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता चंद्र प्रकाश दुबे निवासी लखेसर,सिकरारा के घर में घुसकर रविवार को करीब 4: 40 बजे शाम पड़ोसी ओमप्रकाश, सभाजीत समेत 11 आरोपितों ने घातक हथियारों से जानलेवा हमला कर उन्हें व उनके परिवार वालों को प्राण घातक चोटें पहुंचाई ।11 नामजद व एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई।

अधिवक्ता चंद्र प्रकाश दुबे ने सिकरारा थाने में एफआईआर दर्ज कराया कि 11 अगस्त 2024 को करीब 4:40 बजे वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद था कि जमीन की रंजिश को लेकर पड़ोसी ओमप्रकाश,सभाजीत, राजीव,अमित,राजेश,द्रविण, आशीष,देवी प्रसाद,रोहित, मोहित,मंगल वह पांच छ: अज्ञात व्यक्ति अपने हाथों में गड़ासी, बल्लम,लोहे के राड , धारदार हथियार व लाठी डंडा लेकर एक राय होकर प्राण घातक हमला कर दिए। घर में घुसकर उसे मारने पीटने लगे। उसके शोर पर उसके भाई राजेश दुबे बचाने पहुंचे तो आरोपित उन्हें मार कर बेहोश कर दिए। भाई विपिन आए तो उन्हें भी मारने पीटने लगे। घर का सारा सामान तोड़ दिए।शोर पर गांव वालों की भीड़ आती देखकर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

About Author