बांग्लादेश की तरह भारत में भी हो सकता है तख्तापलट

कांग्रेस नेता के इस बयान का बीजेपी नेता ने किया निन्दा
जौनपुर। बांग्लादेश की तरह भारत में भी तख्तापलट हो सकता है, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के इस बयान की कड़ी निन्दा करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा उत्तर प्रदेश राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट ने कहा है कि सलमान खुर्शीद का यह बयान देशद्रोह की श्रेणी में आता है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। क्योंकि इन्होंने भारत की एकता अखंडता को तोड़ने वाला गैर जिम्मेदराना बयान दिया है। पुलिस को चाहिए कि सलमान खुर्शीद को तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डाल देना चाहिए जिससे कोई इस तरह का बयान देने से डरे। भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिंदुस्तान भारत की एकता अखंडता संप्रभुता कायम है और कायम रहेगा।