November 18, 2025

अटेवा बक्शा ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा का बी आर सी पर बुके देकर भव्य स्वागत किया

Share

अटेवा बक्शा ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा का बी आर सी पर बुके देकर भव्य स्वागत किया ।

आज दिनांक 7.8.2024 को बीआरसी बक्शा पर नवागत खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती शिखा मिश्रा जी को बुके एवं पुष्प गुच्छ देकर राष्ट्रीय संगठन अटेवा ईकाई बक्शा ब्लॉक अध्यक्ष लालचंद यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। तथा बताया गया कि हमारे संगठन की देन है ‌कि निवर्तमान खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री उदयभान कुशवाहा को पुरानी पेंशन से अक्षांदित करके बक्शा से विदाई करने कार्य किया है।हम आशा और उम्मीद करते हैं कि यदि आप अपना तीन वर्ष कार्यकाल पूर्ण करती है ईश्वर ने चाहा तो आने वाले तीन वर्ष के पश्चात इसी तरह जुलाई अगस्त के माह में आप को भी पुरानी पेंशन आच्छादित करके विदाई समारोह करने का कार्य करेगा।कार्यक्रम में अटेवा ईकाई बक्शा के सभी पदाधिकारी एवं जिला संयुक्त मंत्री ब्रह्मशील यादव ,आशीष लोहिया एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

About Author