October 19, 2024

बरसठी विकास खंड के असवा गांव मे प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव शांत ढंग से हुआ संपन्न

Share

बरसठी विकास खंड के असवा गांव मे प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव शांत ढंग से हुआ संपन्न

रिपोर्ट दीपक शुक्ला

बरसठी( जौनपुर )* विकास खंड के असवा गांव में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। प्रधान के निधन के बाद यह पद खाली था। शासनादेश के बाद हो रहे उपचुनाव में पंचायत से कुल पांच उम्मीदवार मैदान में थे। मंगलवार को 2568 मतदाताओं में से 1001 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमे 556 पुरुष व 445 महिला मतदाता शामिल रहे। मतदान में सुबह कुछ मतदाताओं की भीड़ लगी इसके बाद एक्का-दुक्का मतदाता आकर मत का प्रयोग करते रहे जिससे बूथ पर भीड़ नही लग पायी। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में शाम 5 बजे कुल पांचो उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया। मतदान स्थल पर एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह व एसडीएम मड़ियाहूं कुणाल गौरव पहुच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मतदान स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स व पीएसी के जवान तैनात रहे। थानाध्यक्ष रामपुर मनोज कुमार पांडेय गांव के अराजक तत्वों पर नजर रखते हुए चक्रमण करते रहे।

About Author