चार करोड़ के घोटाले के आरोप में प्रबंधक के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन।

बयालसी डिग्री कालेज के प्रांगण में आक्रोशित लोगों ने प्रबंधक के विरुद्ध लगाये नारे।
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के बीबनमऊ गांव में वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थित बयालसी डिग्री कालेज जलालपुर के प्रबंधक पर चार करोड़ रुपए सरकारी धन के घोटाले का गम्भीर आरोप लगा कर प्रबंध समिति सदस्य के साथ क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया, आक्रोशित लोगों ने प्रंबधक के विरुद्ध जमकर नारे लगाए और प्रबंधक द्वारा किए गए घोटालों के जाँच की मांग की ।

किसने लगाया बयालसी पीजी कालेज के प्रबंधक पर घोटाले का आरोप
जौनपुर। बयालसी पीजी कालेज जलालपुर के प्रबंधक डॉक्टर विजय प्रताप सिंह पर सरकारी धन के घोटाले का आरोप बयालसी महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के लोगों ने लगाया है। संघर्ष समिति के संयोजक आमोद कुमार सिंह (रिंकू) ने लगभग चार करोड़ रूपयों का घोटाला करने का गम्भीर आरोप लगाया है। आरोप है कि प्रबंधक ने विद्यालय के विकास के लिए विद्युत कोष, पंखा कोष, पुस्तकालय एवं साफ सफाई के नाम पर अलग-अलग मदों में आवंटित लगभग 4 करोड़ सरकारी धन निकाल लिया और विद्यालय में कोई विकास कार्य नहीं कराया गया। अवैध ढंग से निकाला गया सरकारी धन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। यही नहीं संघर्ष समिति ने महाविद्यालय के सचिव /प्रबंधक डॉ विजय प्रताप सिंह के ऊपर प्रवेश फार्म एवं टी.सी. के नाम पर भी अवैध वसूली का आरोप लगाया है।
प्रबंधक को सात बार बर्खास्त होने की बात आई सामने
जौनपुर।विरोध प्रदर्शन के बाद संघर्ष समिति द्वारा एक बैठक भी आहूत की गई,जिसमें संघर्ष समिति के संयोजक सहित कुछ अन्य पदाधिकारी वक्ताओं ने प्रबंधक डा. विजय प्रताप सिंह के ऊपर यूपी कॉलेज में पोस्टिंग के दौरान सात बार बर्खास्त होने एवं चरित्रहीनता का गम्भीर आरोप भी लगाया है।
महिला प्रधानाचार्या ने भी कुलपति से की है प्रबंधक की शिकायत
जौनपुर। महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डाँ अलकेश्वरी द्वारा पूर्व में उच्च शिक्षा निदेशालय, कुलाधिपति, कुलपति एवं जिलाधिकारी से घोटाले के जांच के संबंध में लिखित शिकायत की गई है। दिए गए प्रार्थना पत्र की प्रति दिखाते हुए तीव्र गति से जांच की मांग के साथ ही कठोर कार्यवाही की मांग की गयी।

प्रबंध समिति के सदस्य विजय बहादुर सिंह ने क्या बोला
जौनपुर। प्रबंध समिति बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर के सदस्य विजय बहादुर सिंह ने प्रबंधक के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा की गलत काम हुआ है, भ्रष्टाचार इन्होंने किया है, लूटपाट की गई है। घोटाले की जांच होनी चाहिए और शासन ऑथराइज्ड कंट्रोलर नियुक्त करें ताकि विद्यालय सुचारू से चलती रहे।

प्रबंध समिति के सदस्य प्रभु नाथ सिंह ने क्या बोला..
जौनपुर। प्रबंध समिति बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर के सदस्य प्रभु नाथ सिंह ने प्रबंधक के ऊपर लगे घोटाले के आरोपों को सही बताया। उन्होंने कहा कि घोटालों की जांच होनी चाहिए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
आरोपों पर क्या बोले प्रबंधक
जौनपुर। 4 करोड़ के घोटाला सहित अन्य आरोपो के बारे में सी- न्यूज़ भारत की टीम ने प्रबंधक डा. विजय प्रताप सिंह से बात कि तो उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर लगायें जा रहे आरोप बे बुनियादी है।