सिंगरामऊ में NH 56 से महाकाली मन्दिर सीसी रोड तक निर्मित सीमेंटेड रोड का लोकार्पण और महाकाली माता धाम के भव्य द्वार निर्माण हेतु भूमिपूजन किया

बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिंगरामऊ में NH 56 से महाकाली मन्दिर सीसी रोड तक निर्मित सीमेंटेड रोड का लोकार्पण और महाकाली माता धाम के भव्य द्वार निर्माण हेतु भूमिपूजन किया।
पूर्व भाजपा सांसद श्री केपी सिंह जी ने अपने कार्यकाल में इस मार्ग पर इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण का कार्य कराया था। लेकिन मार्ग पर पानी लगने और भारी आवागमन के कारण मार्ग जर्जर हो गया था। केपी सिंह जी के बाद किसी भी सांसद ने इस मार्ग पर ध्यान नहीं दिया।
यह मार्ग बेहद जर्जर हो गया था जिससे क्षेत्रवासियों और दर्शनार्थियो को आवागमन में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, मार्ग के सीसी रोड के निर्माण से क्षेत्रवासियों और दर्शनार्थियो को सुगम आवागमन में सहायता मिलेंगी। इस मौके पर जिला महामंत्री श्री सुनील तिवारी, श्री मृगेंद्र सिंह शिवबाबा, श्री बद्रीनारायण शास्त्री, मंडल अध्यक्ष श्री सिकन्दर मौर्य, श्री अवधेश उपाध्याय, श्री राकेश तिवारी, श्री विनोद तिवारी, श्रीमती ममता गिरी, श्री अशोक मौर्य, श्री ज्ञानप्रकाश मौर्य, श्री प्रदीप मिश्र, श्री दयाशंकर सिंह, श्री धर्मराज सरोज, श्री विनोद मौर्य, श्री राजेन्द्र मौर्य, श्री प्रदीप तिवारी आदि उपस्थित रहे।