निःशुल्क दंत शिविर लगाकर बच्चों का किया गया परिक्षण —बाँटी गई दवाएं —-

निःशुल्क दंत शिविर लगाकर बच्चों का किया गया परिक्षण —बाँटी गई दवाएं ——
आज बदलापुर के सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज के प्रांगण में डॉ प्रभात विक्रम सिंह जी के तत्वाधान में एक बृहद दंत शिविर का आयोजन किया गया!!
इसमे आये हुए नौजवान छात्रों एवं दूरदराज से आये बुजुर्गो एवं युवाओ का दंत परीक्षण किया गया !!
बीमारी से सम्बंधित जानकारी एवं दवाओं का वितरण जिले के विख्यात दंत चिकित्सक डॉ प्रभात विक्रम सिंह ( एमडीएस ) द्वारा किया गया ..
उन्होंने बताया की आजकल
अधिक फ़ास्ट फ़ूड और मिठाइयो के चालन से दांतो को बहुत अधिक नुकसान हो रहा हैँ ..
इसलिए सभी को दिन में दो बार ब्रश अवश्य करना चाहिए —- उन्होंने आगे जगारूक करते हुए बताया की किसी भी तरह की समस्या दिखाई देने पर तुरंत पढ़े लिखें डॉक्टरों से सलाह लेना चाहिए —– झोलाछाप डॉक्टरों से पराहेज करने की आवश्यकता हैँ….
उक्त कैंप में लगभग 80—100 लोगो का परीक्षण करके दवाई बाँटी गई —-
अन्त में श्री कृपाशंकर सिंह जी के भतीजे श्री श्यामराज सिंह जी नें कैंप में आये हुए सभी लोगो के प्रति आभार प्रकट किया !!!!