मीरपुर मीरगंज भक्तों ने ठाना है योगीवीर मंदिर 10 लाख रुपए में बनाना है भगवान में आस्था ही बल है

Share

मीरपुर मीरगंज भक्तों ने ठाना है योगीवीर मंदिर 10 लाख रुपए में बनाना है भगवान में आस्था ही बल है ।
थाना मीरगंज के अंतर्गत मीरपुर गांव सभा में गांव स्थापना के समय से ही योगी वीर मंदिर पीपल के वृक्ष के नीचे बना हुआ था गांव वालों ने सुधार करके थोड़ा 100 साल पहले बनवाया लेकिन अब उसकी विस्तृत और अत्याधुनिक मंदिर बनाने की योजना बना रहे हैं सभी ग्रामवासी हर घर से 11000 और हर सर्विस वाले से 21000 रुपए चंदा लेकर के 10 लख रुपए चंदा इकट्ठा करके अपने गांव मीरपुर में बना जोगीवीर मंदिर जिसे ग्राम देवता, डीह बाबा ,के नाम से जाना जाता है बनवाने की योजना तैयार कर लिए और शीघ्र निर्माण कार्य शुरू होगा । मंदिर पर इकट्ठे गांव वालों ने योगीवीर जय हो के नारे लगाते हुए कार्य का शुभारंभ किया ।

About Author