टाय-टाय फिस्स हुई नहर में पानी भेजने की योजना किसी के खेत में नहीं पहुंच रहा पानी मछली शहर विधानसभा

टाय-टाय फिस्स हुई नहर में पानी भेजने की योजना किसी के खेत में नहीं पहुंच रहा पानी मछली शहर विधानसभा –
मछली शहर विधानसभा के थाना मीरगंज के अंतर्गत किसी भी गांव में नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है अभी थाना बरसठी क्षेत्र के इसी नहर में पानी नहीं पहुंचा। जज सिंह अन्ना के आमरण अनशन से 25 जुलाई को खोली गई शारदा सहायक खंड-3 नहर में इतना कम पानी धार का प्रवाह है कि नहर की जमीन से 1 फीट ऊपर पानी है धारा प्रवाह बिल्कुल नहीं है नहर के किनारे वाले खेत में भी रिसकर भी पानी नहीं जा पा रहा है इस तरह योगी सरकार की योजना नहर में पानी भेजने की अन्नदाताओं को खुश करने की फ्लाफ है इसका श्रेय नहर विभाग के अधिकारियों को दिया जाता है किसी भी वाहिनियों में पानी नहीं छोड़ने का आदेश है क्योंकि मेन नहर में ही एक फिट ऊपर पानी की सप्लाई हुई है इस तरह अन्नदाता अब भुखमरी के करार पर पहुंच चुका है क्योंकि जमीन का पानी ट्यूबवेल नहीं उठा रहा है ईश्वर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नाखुश है बरसात नहीं हो पा रही है । अब अन्नदाता भुखमरी के कार पर और जज सिंह अन्ना का परिश्रम भी व्यर्थ गया ।