नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला पहुंचा थाने

Share

दोनों पीड़ित छात्रा ने लगाई न्याय की गुहार

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवकों ने पुलिस में शिकायत करने पर पीड़ित छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दिया है। दोनों पीड़िता एक ही घर की है, परिजन दोनो छात्रा को लेकर थाने पर पहुंच कर शिकायत पत्र दिया है। दोनो छात्रा एक कोचिंग सेंटर पढ़ाने जाति है। छात्रा ने आरोप लगाया है। छात्रा ने बताया कि सराय हरिहर गांव के आदित्य गौतम व शुभम गौतम साइकल से घर जाते समय हम लोगों को बीच रास्ते में रोक कर छेड़छाड़ करते है। और अपशब्द भी बोलते है। कल हम दोनो सगी बहन शाम पांच बजे कोचिंग से घर लौट रही थी तो आदित्य और शुभम ने फिर साइकल को रोक लिया और छेड़छाड़ करना शुरू किया और कहा की भोर में मिलने आ जाना जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो गंदी गंदी गालियां देने लगे, जब दोनो छात्रा घर गई तो शाम 06:30 बजे वही दोनों मनबढ़ युवक आदित्य और सुभम छात्रा के घर धमक पड़े जिसके बाद दोनो बहन घर में जाने लगी तो मनबढ़ शोहदों ने दोनो बहनों का हाथ पकड़ लिया तभी मौके से दोनों बहनों के चाचा आ गए और चाचा ने इस बात का कड़ा विरोध किया तो मनबढ़ शोहदों ने दोनों छात्रा के चाचा से मारपीट करने लगे और जाते-जाते जान से मारने की धमकी तक दिए। परिजनों ने तहरीर देकर दोनों युवकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

About Author