October 18, 2024

कुटीर संस्थान के संस्थापक की जयंती धूमधाम से मनाई गई

Share

जौनपुर।कुटीर चक्के,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रखर पत्रकार कुटीर संस्थान के संस्थापक पंडित अभयजीत दुबे की 118 वीं जन्म जयंती उत्साहपूर्वक संस्थापक स्मृति सभागार में मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के सभी सदस्यों का सम्मान अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह और मानस की पुस्तक भेंट कर संस्थान की ओर से किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आज हिंदी दैनिक समाचार पत्र के व्यवस्थापक संजय अस्थाना ने संस्थापक जी के जीवन चरित्र को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता पूर्व आज पत्र के लिए उनका कार्य अविस्मरणीय है उन्होंने क्षेत्र और छात्रों के लिए अपने श्रम बिंदुओं से सिंचाई कर एक ऐसा वृक्ष तैयार किया है जो सदैव फल देता रहेगा। छात्र एवं छात्राओं ने मनमोहक और मुग्ध कर देने वाले कार्यक्रम मूक नाटक, भजन,गीत, पारंपरिक लोक गीत कजरी और समूह नृत्य के माध्यम से स्वागत गणेश और सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। प्रारंभ वन्देमातरम गीत और समापन राष्ट्र गान से हुवा। संस्थान के व्यवस्थापक डॉ अजयेंद्र कुमार दुबे ने छात्र छात्राओं से विवेक जाग्रत करने के अभ्यास को कहा और अपेक्षा व्यक्त की संस्थान के छात्र अपने चरित्र को कभी गिरने नहीं देंगे। कार्यक्रम में प्रो धरणीधर दुबे पूर्व संकायाध्यक्ष, प्रो रमेश मणि लोकपाल पूर्वांचल विश्वविद्यालय, प्रभाकर त्रिपाठी पूर्व डॉक अधीक्षक, प्रशांत विक्रम सिंह शरद मिश्र डॉ विजय मौर्य चंद्रभूषण दुबे अच्छेलाल यादव बुझारत विश्वकर्मा डॉ के डी चौबे डॉ राकेश और संस्थान के शिक्षक कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।अध्यक्षता कर रहे पूर्व ग्रंथाध्यक्ष श्रीभूषण मिश्र ने कहा कि संस्थापक जी जिला मुख्यालय पर विकास प्रेस के संचालन के साथ गांधी अध्ययन मंडल की स्थापना कर पत्रकार शिक्षाविद कथावाचक चिकित्सक व्यवसायी व राजनेता के प्रेरणाश्रोत बने रहे। सभी वक्ताओं ने संस्थापक जी के प्रति अपने अनुभवों और उनके व्यक्तित्व की ऊंचाई पर प्रकाश डाला साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लिए कुटीर संस्थान की स्थापना को एक महान कार्य बताया। स्वागत प्राचार्य प्रोफेसर राघवेंद्र कुमार पांडे ने और धन्यवाद प्रधानाचार्य डॉ राहुल अवस्थी ने किया। संचालन डॉ नीता तिवारी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन डॉ छवि गुप्ता और अनामिका शुक्ला ने किया।

About Author