September 16, 2024

वृक्ष बन जाने तक उसकी देखभाल करना है जरूरी:राजेश राम

Share

वृक्ष बन जाने तक उसकी देखभाल करना है जरूरी:राजेश राम

विशुनपुर गांव में स्थित सरकारी मील पर किया गया वृक्षारोपण

चन्दवक जौनपुर।

जिले को हरा भरा बनाये रखने के लिए “एक वृक्ष मां के नाम”अभियान के तहत बृहद वृक्षारोपण अभियान जनपद में चलाया जा रहा है अभियान के तहत बुधवार को विशुनपुर (लेवरुआ) गांव में स्थित सरकारी मील के परिसर में बजरंग नगर चौकी प्रभारी राजेश राम ने वृक्षारोपण किया।इस दौरान विभिन्न प्रकार के वृक्ष रोपित किए गए इस बाबत राजेश राम ने कहा कि क्षेत्रीय जनता को एक एक पेड़ अपनी मां के नाम समर्पित करते हुए उसके वृक्ष बन जाने तक उसकी देखभाल करना जरूरी है जिससे वह जीवित रह सके क्योंकि वृक्ष हमारे जीवन के आधार के साथ ही लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से बचने के लिए वृक्ष लगाना अति आवश्यक है।वही मौजूद व्यापार मंडल अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने वृक्षारोपण कर जीवन में वृक्ष के महत्व पर प्रकार डालते हुए हर किसी अपने घर पर दो वृक्ष लगाने को लेकर प्रेरित किए।इस अवसर पर पैरामिलिट्री फोर्स अवकाश प्राप्त परमहंस सिंह,हल्का लेखपाल नवनीत, कमांडेंट परमहंस सिंह, शीतल दान सिंह,पूर्व प्रधान श्याम नारायन सिंह, एवं प्रमोद कुमार गौड़, श्याम बहादुर सिंह, कोटेदार बचन सिंह, त्रिभुवन सिंह,सूर्य विजय सिंह,अंकित सिंह समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

About Author