September 14, 2024

घर के विवाहिता ने लगाई फांसी-मायके वालों ने लगाया ससुराल वालों के उपर दहेज का आरोप

Share

घर के अंदर24 वर्षीय विवाहिता ने लगाई फांसी—-
मायके वालों ने लगाया ससुराल वालों के उपर दहेज का आरोप —-
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी —-

जौनपुर/ रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज बुधवार के दिन एक 24 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली। आपको बताते चलें कि जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के कोदैला गांव निवासी शिश कुमारी गौतम उम्र 24 वर्ष पत्नी प्रदीप कुमार गौतम ने अपने घर में बने लकड़ी के गाटर में साड़ी के फंदे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। वहीं आपको बताते चलें कि प्रदीप के घर वाले जब सब लोग घर के कुछ दूर पर अपने खेतों में काम करने गए थे। जब परिवार के लोग घर पर खाना खाने के लिए घर पर आये तो देखा घर कि दरवाजा बंद था। परिजनों ने दरवाजा को काफी देर तक खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी और नहीं दरवाजा खुला। तभी परिजनों को आशंका हुई। इसकी जानकारी परिजनों ने अपने आस पास के पड़ोसी को बताया। देखते ही देखते गांव की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे रामपुर के थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय मय फोर्स की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। और घटना का जायजा लेते हुए घर के दरवाजा को खुलवाया तो देखा तो अंदर फांसी के फंदे के सहारे शिश कुमारी की लाश मिली। वहीं पुलिस ने जिसकी सूचना शिव कुमारी के मायके भदोही जिले के ज्ञान पुर गांव अजयपुर वालों की दी। सूचना पाकर मौके पर मायके वालों ने प्रदीप के परिजनों के उपर दहेज का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। वहीं सूचना पाते ही घटना स्थल पर तहसीलदार व नायब संदीप कुमार भी मौके पर पहुंच गये। वहीं स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

About Author